संजय राउत का बीजेपी पर तंज: चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. शिवसेना ने इस बार 60 प्रत्याशी उतारे हैं. ये सभी उम्मीदवार गंभीरता से लड़ेंगे. हमारा किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश में 20 सीट पर लोकसभा चुनाव में भी लड़ेंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्णय लिया है कि शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर 100 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.

संजय राउत ने योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि कानून व्यवस्था की यहां बड़ी-बड़ी बातें कहीं जाती हैं, माफिया राज खत्म होने की बात कही जाती है. लेकिन कल (शुक्रवार) ही ओवैसी पर हमला हुआ है. हम मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं वो बाबा जी हमारे भी हैं. चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा है. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गोली चलवाते हैं, बदनाम करते है. सीबीआई, ईडी से परेशान करती है. ये सरकार की नामर्दी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें