बसपा ने घोषित किये 54 सीटों पर प्रत्याशी, जानिए कौन है शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव में दलित-मुस्लिम के समीकरण के बल पर अपनी नैया पार लगाने के प्रति आश्वस्त बसपा ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. बसपा ने आज 54 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस सूची में मायावती ने गोरखपुर के सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट ने बसपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे.

इन जिलों में होगा चुनाव

तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. छठे चरण के चुनाव के लिए चार फरवरी को अधिसूचना जारी हुई. 11 फरवरी को नामांकन और 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

नई सूची में दलित-ब्राह्मणों को समान हिस्सेदारी

बसपा ने छठे चरण की नई सूची जारी की है, जिसमें 56 सीटों में से 54 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस सूची में दलित-ब्राह्मणों को बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. छठे चरण में 10 जिलों में चुनाव होगा. इसमें पूर्वांचल के जिले हैं. बसपा ने 54 विधानसभाओं की जारी सूची में ब्राह्मण-दलित-मुस्लिमसमीकरण भी साधा है. इसमें 11 एससी, 11 ब्राह्मण व 7 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें 347 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ऐसे में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 69 से बढ़कर 76 हो गई है. वहीं, दलित उम्मीदवारों की संख्या 63 से बढ़कर 74 हो गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें