अपराधों पर अब और तेजी से होगी कार्रवाई
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल वाहनों को डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने फ्लैग ऑफ कर आम जनता की सुरक्षा एवं सहायता के लिए रवाना किया। आपराधिक घटनाओं के प्रति त्वरित कार्रवाई के लिए जनपद पुलिस को 13 पेट्रोल हाईवे कार व 4 बुलेट मोटरसाईकिल आवंटित हुई हैं। जिनमें से 10 पेट्रोल कार 4 बुलेट मोटरसाईकिल जनपद पुलिस को प्राप्त हो चुकी हैं। शुक्रवार को डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय से पेट्रोल कारों व बुलेट मोटरसाईकिल को झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य की भौगोलिक परस्थितियों व अपराध एंव कानून व्यवस्था की दृष्टि से एक संवेदनशील राज्य है तथा किसी भी अपराध के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित होती है, जिसको देखते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से एक नये प्रयोग के रुप में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल हाईवे पेट्रोल कार का उत्तराखंड में गठन किया गया है।
जनपद हरिद्वार के लिए 13 सिटी पेट्रोल हाईवे पेट्रोल कार व 4 बुलेट मोटर साईकिल आवंटित हुई हैं। जिनमें से 10 सिटी पेट्रोल कार व 4 बुलेट मोटर साईकिल जनपद को प्राप्त हो चुकी है। इन वाहनों का प्रयोग मुख्य रुप से किसी अपराध, दुर्घटना, यातायात, कानून व्यवस्था प्रभावित होने तथा 112 से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराना होगा। इन वाहनों में स्मॉल आर्म्स, बॉडी वार्न केमरा, लाठी, बॉड़ी प्रोटेक्ट्रर, टार्च, ड्रेगन लाईट, हेलमेट, फोल्ड़र स्ट्रेचर, वायरलैस सैट, एमडीटी आदि उपकरण लगाये गये है।