डॉ. सुभाषीस गंगोपाध्याय बने यूपीईएस के डीन
भास्कर समाचार सेवा
देहरादून। बहुविषयक यूनिवर्सिटी यूपीईएस ने डॉ. सुभाषीस गंगोपाध्याकय को अपने स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज का डीन नियुक्त करने की घोषणा की है। इस भूमिका में वे नए स्कूल के विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता लाने, शिक्षकों के विकास एवं जुड़ाव, उद्योग से संपर्क आदि के लिये जिम्मेदार होंगे।
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. गंगोपाध्याय एक शोध संस्था इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं। वे भारत सरकार में सेक्रेटरी की रैंक में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के सलाहकार भी रह चुके हैं। वे कॉंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के सलाहकार रह चुके हैं, उन्होने सार्वजनिक नीति की कई उच्च-स्तकरीय सलाहकारी भूमिकाएं निभाई हैं और विभिन्नं मंत्रालयों में नीतियों के लिये परामर्शदाता रहे हैं, जैसे वित्त, योजना, उद्योग एवं ग्रामीण विकास। वे 2017-18 में भारत सरकार की रक्षा भूमि पर अत्यंरत शक्तिशाली समिति के सदस्य भी थे। डॉ. गंगोपाध्याय का स्वागत करते हुए यूपीईएस के वाइस चांसलर डॉ. सुनील राय ने कहा कि असली अंतर्विषयक शिक्षा की पेशकश करने के विचार से हम यूपीईएस में स्कूील ऑफ लिबरल स्टाडीज ला रहे हैं। डॉ. सुभाषीस गंगोपाध्याय विविध क्षेत्रों में अपने व्यांपक ज्ञान और अनुभव से इस विचार को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज एक बेहतरीन स्कूंल के रूप में उभरेगा और अपनी शैक्षणिक उत्कृष्ट्ता और पढ़ाई के अनूठे अनुभव के लिये जाना जाएगा। यूपीईएस से जुड़ने से पहले डॉ. गंगोपाध्याय ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस, शिव नादर यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग डीन थे। वे प्रेसिडेंसी कॉलेज, कोलकाता से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और 1983 में उन्होने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, यूएसए से इकोनॉमिक्सप में पीएचडी किया था।