इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए ये नया ‘टेक अ ब्रेक’ फीचर किया जारी, जाने कैसे करेगा काम

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सोशल मीडिया के इस जमाने में हम अगर लोकप्रिय ऐप्स की बात करें तो इंस्टाग्राम (Instagram) का नाम जरूर लिया जाएगा. वॉट्सएप की तरह इंस्टाग्राम भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स जारी करता रहता है. हाल ही में, इंस्टाग्राम ने उन लोगों के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है जो इंस्टाग्राम पर जरूरत से ज्यादा समय लगते हैं और इस फीचर का नाम है, ‘टेक अ ब्रेक’ (Take a Break). आइए इसके बारे में जानते हैं..

इंस्टाग्राम का नया ‘टेक अ ब्रेक’ फीचर

एडम मोसेरी ने नवंबर में एक ट्वीट के जरिए यह सूचना दी थी कि इंस्टाग्राम ‘टेक अ ब्रेक’ नाम के फीचर की टेस्टिंग शुरू कर चुका है. यह फीचर खास उन यूजर्स के लिए है जो इंस्टाग्राम पर जरूरत से ज्यादा समय लगाते हैं. इस फीचर की मदद से वो अपना समय सही तरह से मैनेज कर पाएंगे. इस फीचर से यूजर को इंस्टाग्राम की तरफ से रिमाइंडर मिलेगा कि उन्हें एक ब्रेक ले लेना चाहिए.

कैसे काम करेगा ये फीचर

इस फीचर को पहले कुछ खास देशों में टेस्ट किया जा रहा था लेकिन अब इस फीचर को भारत समेत कई सारे देशों के लिए जारी कर दिया है. आपको बता दें कि ये इंस्टाग्राम का एक ऑप्शनल फीचर है जिसे इस्तेमाल करने के लिए ऐक्टिवेट करना होगा. अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं, तो आ चुन सकते हैं कि आपको इतने समय के बाद इंस्टाग्राम की तरफ से ब्रेक लेने का रिमाइंडर चाहिए है. आपके पास 10 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट के ऑप्शन होंगे.

इंस्टाग्राम का ऐसा मानना है कि इस फीचर से यूजर्स अपने समय को इस तरह बांट सकेंगे जिससे वह अपने जरूरी कामों को नजरंदाज नहीं करेंगे और इस सोशल मीडिया ऐप पर जरूरत से ज्यादा समय नहीं बिताएंगे. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक