उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चरम पर पहुंचते ही बीजेपी को चुनौती पेश करने यूपी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एंट्री की तिथि तय हो गई है। टीएमसी नेताओं ने बताया कि ममता बनर्जी आठ फरवरी को यूपी आ रही है। इसके तहत उनकी पहली वर्चुअल रैली लखनऊ में होगी। इस वर्चुअल रैली में ममता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंग।
टीएमसी नेता बैजनाथ सिंह ने पत्रिका को बताया कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव संग मीडिया से भी मुखातिब होंगी। साथ ही वो तृणमूल कांग्रेस के यूपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी। वैसे ये मुलाकात औपचारिक व परिचयात्मक ही होगी। हालांकि इसी बैठक में आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में ममता की पहली वर्चुअल रैली होगी। इस रैली के माध्यम से ममता यूपी की जनता से मुखातिब होंगी और यूपी की भाजपा सरकार की खामियों और कमजोरियों पर प्रहार करेंगी। वो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही यूपी विधानसभा चुनाव में आम जन को झकझोरने का काम करेंगी। साथ ही समाजवादी पार्टी के एजेंडे को लोगो तक पहुंचाने का काम करेंगी।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहली बार ममता बनर्जी के लखनऊ आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को पार्टी के इंग्लिशियालाइन स्थित कैंप कार्यालय पर पार्टीजनों की बैठक हुई जिसमें ममता की वर्चुअल रैली को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में तंय किया गया कि कार्यकर्ताओं का जत्था 8 फरवरी को भोर में सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना होंगा।बैठक में में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी, पंडित विजयशंकर पांडेय, राधेश्याम सिंह, बैजनाथ सिह, डाक्टर प्रेमशंकर पांडेय, मनोज चौबे, महेंद्र चौहान, निशांत ओझा, राकेश पांडेय, ब्रम्हदेव मिश्रा, हरेंद्र शुक्ला, पंकज मिश्रा एडवोकेट, कमलाकांत पांडेय, नागेंद्र पाठक, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अजीम, साजू पांडेय, हिमांशु मिश्रा, रमेश कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।