बसंतोत्सव पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

स्कूलों कालेजों में हुआ विशेष सरस्वती पूजन, किया गया हवन
नृत्य कला गृह के तत्वावधान में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मां सरस्वती की आराधना करते हुए मांगा सुरों और विद्या का वरदान
मनभावन बसंत ऋतु आयो रे सखी गीत पर झूमेे दर्शक

बांदा। बसंतोत्सव के अवसर पर समूचे शहर के कटरा स्थित श्रीराम मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नृत्य कला गृह के तत्वावधान में बसंत गीतों की प्रस्तुति कर बाल कलाकारों ने सभी का मन माेह लिया। मनभावन बसंत ऋतु आयो री सखी गीत पर कथक नृत्य की सजीव प्रस्तुति ने सभी को तालियों की ताल मिलाने पर विवश कर दिया। नृत्य कला गृह की संचालिका श्रद्धा निगम के निर्देशन में बाल कलाकारों ने जहां अपने गीतों के माध्यम से बसंती बयार बहाने का काम किया, वहीं दर्शकों ने कथक की थाप पर तालियों की ताल मिलाई तो वास्तव में समां ही बंध गई।

श्रीमती निगम ने बसंत पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है, ऐसे में राजा की अगुवानी भी भव्य तरीके से हाेनी चाहिए। कहा कि बसंतोत्सव को सुरों की देवी मां सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है और विद्यादायिनी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। ऐसे ही शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी मां सरस्वती की विशेष पूजा और हवन का आयोजन किया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट