अज्ञात चोरों ने लाखो रुपए की नकदी व जेवरात पर किये हाथ साफ

कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सिद्रखा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर लाखो रुपये की नकदी , जेवर व सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गई है। पुलिस की घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन कुमार सिंह निवासी ग्राम सिद्रखा अपने घर मे परिजनों के साथ सो रहे थे। कि कुछ अज्ञात चोर पीछे की दीवार फांद कर घर मे घुस गए तथा कमरों व अलमारियों के ताले तोड़कर 2 लाख रुपये नकद, गले का हार, एक सोने की चैन, सोने की चूड़ियां, कान की बाली व चांदी की दो पायल सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए । परिजन जब सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। विपिन कुमार सिंह ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की गहनता से जांच की तथा परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ भी की। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक