विद्यालय को आदर्श बनाने वाली अध्यापिका को मिला प्रशस्ति पत्र

नानपारा/बहराइच l विकासखण्ड क्षेत्र बलहा स्थित प्राथमिक विद्यालय भग्गापुरवा नानपारा देहात में कार्यरत शिक्षिका अनामिका श्रीवास्तव को अरबिंदो सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र मिला है। यह प्रशस्ति पत्र उन्हें प्राथमिक विद्यालय को आदर्श प्राथमिक विद्यालय बनाने में महती भूमिका निभाने के लिए दिया गया। दरअसल शिक्षिका अनामिका बच्चों को बिना किसी खर्च के कई प्रकार के मॉडल तैयार कर उन्हें पढ़ाई में मदद व आसानी के तरीके सिखाती रही हैं जिससे विद्यालय के छात्र होनहार बन रहे हैं और क्षेत्र में विद्यालय की विशेष पहचान बन रही है। शून्य निवेश से नवाचार के तहत एकदिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षिका अनामिका श्रीवास्तव ने भाग लेकर आयोजकों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया, जिस पर श्री अरबिंदो सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा की ओर से उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक