एनसीसी की ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में 9 गैरहाजिर रहे

भास्कर न्यूज

बांदा। एनसीसी की ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा रविवार को पं.जेएन कॉलेज में हुई, जिसमें रजिस्टर्ड कुल कैडेट्स 272 में से 263 कैडेटों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, 9 अनुपस्थित रहे। इस दौरान लिखित परीक्षा, ड्रिल टेस्ट, व्हिपन ट्रेनिंग टेस्ट, मैप रीडिंग टेस्ट, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट की परीक्षा कराई गई।

एनसीसी की यूनिट जनपद के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, पं.जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज तथा अतर्रा में अतर्रा पीजी कॉलेज तथा हिंदू इंटर कॉलेज में संचालित है। प्रत्येक वर्ष ए, बी, व सी प्रमाण पत्र की परीक्षा होती है। इसी क्रम में बी प्रमाण पत्र की परीक्षा आज संपन्न हुई। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा गठित इस परीक्षा के बोर्ड में प्रभारी अधिकारी कर्नल जे.श्रीनिवासन, कमान अधिकारी प्रतापगढ़, एनसीसी यूनिट तथा उप प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल नवी, कमान अधिकारी एनसीसी प्रयागराज रहे, जबकि आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एनसीसी अधिकारी मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, पं.जेएन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रत्यूष मिश्रा, हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा के एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर संतोष द्विवेदी, चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद, अतर्रा पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डिम्पल, एनसीसी बटालियन फतेहपुर के सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश, सूबेदार जय कुमार, राज बहादुर गुरुंग एवं सेना व 5 अन्य हवलदारों के नेतृत्व में परीक्षा संपन्न कराई गई। बताते चलें कि जो एनसीसी कैडेट बी प्रमाण पत्र परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिये अर्ह माना जाता है, और सी प्रमाण पत्र पास करने के बाद यही कैडेट भारतीय सेना की विविध ब्रांच में नौकरी पाते हैं। इस परीक्षा में कुल 272 कैडेट पंजीकृत थे, जबकि 9 अनुपस्थित रहे। कुल 263 कैडेटों ने परीक्षा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट