पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गये दो असलहा तस्कर

दो तस्कर मौके से भाग निकले, तलाश जारी

बिहार से 15 हजार में लाते थे, 25 हजार रुपए में बेचते थे

भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है। तिंदवारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान सैमरी नाले के पास दो लोगों को रोका। पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दौड़ाकर दोनो को पकड़ लिया। दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि सभी लोग असलहा तस्कर हैं। वह लोग बाहर से असलहा लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। उनके पास से दो देशी पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्र ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। तिंदवारी थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ शनिवार की रात गश्त कर रहे थे। सैमरी नाला पुल के नीचे कुछ व्यक्तियों को देखा गया तो पुलिस टीम ने रोककर उनसे पूछतांछ की। आगे बढ़ने पर दोनो व्यक्तियों ने पुलिस से बचने के लिए उन पर फायर कर दिया। लेकिन पुलिस ने भी पीछा किया और दोनो को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम दीनानाथ गुप्ता पुत्र जगन्नात गुप्ता निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर जिला सतना मध्य प्रदेश, शिवाकांत चतुर्वेदी पुत्र रामलखन चतुर्वेदी निवासी जेल रोड क्योटरा बताया। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पकड़े गए तस्करों के पास से दो देशी पिस्टल, दो अदद कारतूस, दो खोखा, एक तमंचा बरामद किया है। दो आरोपी हिमांशु अग्निहोत्री पुत्र विपिन अग्निहोत्री निवासी डीआर पब्लिक स्कूल (बांदा), मन्नू सिंह उर्फ मनु पुत्र राजकुमार निवासी झील का पुरवा कोतवाली नगर बांदा मौके से फरार हो गए। इनकी तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पकड़े गए तस्कर पेशेवर पिस्टल सप्लायर हैं। बिहार से 15 हजार में पिस्टल लेकर आते थे और 25 हजार रुपए में बेचते थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट