पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते हुए डीएम व एसएसपी

बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से 900 से अधिक सुरक्षा बलों के 20 बसों के काफिले को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर जनपद नोएडा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र व एसएसपी श्री चौधरी ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष निष्पक्ष चुनाव कराने में स्थानीय जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों को लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की ताकीद की गयी। डीएम व एसएसपी ने कहा कि यह एक खुशी की बात है कि हमारे जनपद की पुलिस दूसरे जनपद में निर्वाचन की ड्यूटी के लिए जा रही है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि उन्हें जनपद के पुलिस बल की योग्यता, समर्पण, और अनुशासन पर पूरा भरोसा है। जनपद नोएडा के लिए जाने वाले सुरक्षा बलों को कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइज़र, प्राथमिक उपचार किट तथा डीएम व एसएसपी की ओर से सूक्ष्म जलपान की सामग्री भी भेंट की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट