10 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम/अपराधियों की धरपकड़/गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई है।थाना कोतावली अकबरपुर उप निरक्षक सन्तोष कुमार द्वारा अभियुक्त रामकेवल राजभर पुत्र जयश्री राजभर निवासी मोहिद्दीनपुर थाना कोतावली अकबरपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में कुल-128 लोगों के विरूद्ध मास्क न लगाये जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 12800 रुपये चालान वसूला गया।यातायात नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 300 वाहनों को चेक करते हुए 6 वाहनों का चालन किया गया।जनपद में विभिन्न थानों द्वारा 161/107/116/सीआरपीसी में कुल 6 व्यक्ति गिरफ्तार।

खबरें और भी हैं...