
देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया। लता के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। लता के निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम करीब 7:16 पर, अंतिम संस्कार कर दिया गया है।अंतिम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा परिवार वहां मौजूद है।
पीएम मोदी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे:
दीदी के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंचे हैं। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, आदित्य ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लता दी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्होंने उनके पार्थिव शरीर का परिक्रमा भी लगाया। अंतिम दर्शन के लिए लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए शिवाजी पार्क में रखा गया था जिसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार कर नम आंखों से विदाई दे दी गई है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे तमाम दिग्गज:
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीबुड अभिनेता शाहरुख खान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ, शरद पवार व सचिन तेंदुलकर आदि कई लोग पहुंचे हुए हैं। इनके अलावा पीयूष गोयल भी शिवाजी पार्क में ही मौजूद हैं।
दिग्गजों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि:


