
वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा
भगवानपुर। वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को वन विभाग की टीम ग्राम किशनपुर जमालपुर पहुंची टीम ने यहां मौजूद लोगों को वन सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पैड बचेंगे तो जीवन बचेगा, जिंदगी के लिए पेड़ का होना जरूरी है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन विभाग वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को वन विभाग की टीम ग्राम किशनपुर जमालपुर पहुंची, टीम के सदस्य वन दरोगा राजेश चौहान, दरोगा रविन्द्र ने यहां कई दर्जन लोगों की मौजूदगी में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह की बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की जंगल में जाते समय बीड़ी, सिगरेट या अन्य किसी जलाने वाली वस्तु को तसल्ली से बुझा कर ही फेंके, यदि वह जलती फेंक दी तो आग लगने का खतरा बना रहता है। उन्होने बताया कि पेड़ बचेंगे तो जीवन खुशहाल होगा। उन्होने बताया कि गांव में भी अपने आसपास के पेड़ों को बचाने के लिए समय से खाद पानी डालते रहें, हरे भरे पेड़ों से इंसान को ऑक्सीजन मिलती है, बीमारी के समय ऑक्सीजन की जिस तरह आवश्यकता होती है, इसी तरह एक स्वस्थ व्यक्ति को भी साफ हवा, पानी की जरूरत होती है। उन्होने बताया कि पेड़ों को बचाने के लिए हम सबको पहल करने की जरूरत है। इस अवसर पर असलम उर्फ बाबू, मोटा भाई, मुमताज उर्फ दारा, मोहम्मद दानिश, सद्दाम, सलीम अहमद, मुरसलीन आदि मौजूद रहे।