फिर से गुलजार होंगे स्कूल व कॉलेज

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। महीनों से बंद चल रहे माध्यमिक विद्यालय खोलने के आदेश हो गए हैं। शासन से आदेश होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने भी आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयबंदकिए गए थे, लेकिन कोरोना के घटते मामलों को देखते हुएशासन द्वारा माध्यमिक विद्यालय जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक व महाविद्यालयों को खोलने का आदेश दिया गया है। जिसके क्रम में जनपद के सभी प्रधानाचार्यको निर्देशित किया गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा 9 से 12 तक महाविद्यालयखोलेजाएंगे। विद्यालयों में कोविडहेल्पडेस्क की भी व्यवस्था करनी होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। बताते चलें कि कारोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अभियान चलाकर कोरोना का टीकाकरण किया गया, सभी बच्चों को टीकालगवाया गया।

शासन ने अभियान चलाकर सत प्रतिशत टीकाकरण कराने के बाद अब विद्यालय खोलने का निर्देश दिया है। हल्की उसके साथ ही यह भी निर्देश है कि कोरोना की गाइडलाइन का पूर्णता पालन कराया जाए। जिसमें मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा साथ ही सैनिटाइजर की भी व्यवस्था हो इसके अलावा सभी विद्यालय में कोविड हेल्पडेस्क भी बनाया जाए और बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट