
लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर अकाउंट से किए कुछ ट्वीट ने मेरठ से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है। लेडी डॉन ने ट्वीट करते हुए धमकी दी है कि ओवैसी सिर्फ मोहरा असली निशाना तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। ट्वीट के जरिये सीएम योगी समेत भाजपा के बड़े नेताओं की कारों को आरडीएक्स लगाकर उड़ानेे की धमकी दी गई है। इसके साथ ही मेरठ के 10 स्थानों पर बम धमाके के साथ लखनऊ बस अड्डे और रेलवे स्टेशन का भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हैरानी वाली बात ये है कि ट्वीट में हापुड़ पुलिस को भी टैग किया गया है। सर्विलांस टीम सरगर्मी से ट्वीट की जांच में जुटी हुई है। हापुड़ पुलिस की तरफ से ट्वीट करतेे हुए बताया गया है कि जिले की साइबर सेल इस मामले में जरूरी जांच के बाद कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने और हापुड़ पुलिस को टैग करने के मामले में हापुड़ के एसपी दीपक भुकर का कहना है कि लेडी डॉन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी इस अकाउंट से कुछ ट्वीट किए गए हैं, जिनमें अन्य जिलों को भी टैग किया गया था। फिलहाल हापुड़ की टीम ट्वीट की जांच में जुटी है। इसके साथ ही सर्विलांस टीम भी जांच कर रही है।
बता दें कि सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर के साथ मेरठ-लखनऊ में बम धमाके की ये धमकी शुक्रवार देर रात मिली थी। जिसके बाद से गोरखनाथ मंदिर में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसका अलावा मेरठ और लखनऊ में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी स्थानों पर सुरक्षा को लेकर अब अधिक सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है।
तीन ट्वीट में अलग-अलग धमकियां
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को ही एक के बाद एक तीन ट्वीट लेडी डॉन के नाम से बने ट्विटर हैंडल केे जरिये किए गए थे। पहले ट्वीट में यूपी विधानसभा, लखनऊ बस अड़डे और रेलवे स्टेशन पर बम लगाने की बात कही गई थी। साथी ही सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या होने की बात भी लिखी थी। इसी ट्विटर हैंडल से एक घंटे बाद दूसरा ट्वीट करने हुए लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मार देंगी। राशिद ने बम प्लांट किए हैं। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई।
तीसरा ट्वीट आने से पहले ही बढ़ा दी गई सुरक्षा
वहीं, लेडी डॉन ट्विटर हैंडल से कुछ देर बाद ही तीसरा ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा गया कि गोरखनाथ मठ मंदिर में सुलेमान भाई 8 स्थानों पर बम लगा दिए हैं। इसके साथ ही मेरठ में भी 10 स्थानों पर बम लगाने की बात लिखी थी। जब तीसरा ट्वीट किया गया था तो उससे पहले ही मुख्यमंत्री गोरखपुर में ही थे। इसलिए उनकी सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया था। गोरखनाथ मंदिर के अंदर और बाहर जवानों को तैनात कर दिया गया था। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। अब इस पूरे मामले केस दर्ज कर पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं।