स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर लौटी रौनक

हर्रैया /बस्ती । महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फरमान  जारी किया  गया था। जिसके चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद थे सिर्फ  ऑनलाइन पढ़ाई चालू थी। लंबे अंतराल के बाद जब सोमवार को विद्यालय खुला  तो छात्र छात्राओं के स्कूल में पहुंचते ही  जहां महीनों  बिरानी के बाद विद्यालय परिसर गुलजार हो उठा तो वहीं छात्र छात्राओं के चेहरों पर रौनक लौट आयी।  अलबत्ता घने कुहासे और कड़ाके की ठंड के चलते छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही।
   सूबे मे बढ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने सरकार ने सूबे के सभी विद्यालयों को बंद करने का फरमान जारी किया । सिर्फ आनलाइन पढाई चालू रखने का आदेश दिया गया। सरकारी फरमान को देखते हुए प्रदेश के अन्य विद्यालयों के साथ-साथ हरैया क्षेत्र के सभी विद्यालय बंद थे वहीं ऑनलाइन पढ़ाई जारी थी लेकिन आज सोमवार को लंबे अवकाश के बाद जब विद्यालय खुला तो जहां विद्यालय में चहल-पहल बढ़ गई तो ही छात्र-छात्राओं के भी चेहरे पर रौनक लौट आई। विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं में एक दूसरे का जहां गर्मजोशी से स्वागत किया वही घने कुहासे और कड़ाके की ठंड के कारण अधितर विद्यालयों में बहुत कम संख्या  मे छात्र छात्राऐ दिखाई दिये। फिलहाल अभी सरकार ने कक्षा 9 ,10 ,11,और  12वीं तक   के छात्रों के पठन-पाठन के लिए आदेश दिया गया है । जूनियर तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को अभी अगले आदेश तक घर पर ही रहकर आनलाइन पढ़ाई करनी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट