अमित शुक्ला
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूगंज स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चे टीका लगने के बाद उन्हें चक्कर आने व नींद आने की शिकायत करने लगे। जिस पर बच्चे रोने और परेशान होना शुरू हो गए। अचानक तबीयत बिगड़ती देख स्वास्थ्य कर्मी उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए लेकर दौड़े। मामले की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पहुंच कर बच्चों की तबीयत का हाल जानने पहुंच गए।
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हें शांत कराया। वहीं चक्कर आने की शिकायत करने वाले बच्चों को उपचार देकर घर भेज दिया गया। मामले को लेकर सीएमओ लालता प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण के दौरान दूसरों को टीका लगता देख बच्चे परेशान हो गए।
टीकाकरण के बाद बच्चों को नींद आना स्वभाविक है। सभी पूरी तरह स्वस्थ्य है बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ घर भिजवा दिया गया है। टीकाकरण के दौरान भाव्या पाण्डेय, रौनक, युवराज सिंह, गौरा, महक, रागनी, रीतिका राज, भाव्या द्विवेदी, अन्ना, शुभी त्रिपाठी, तनुष्का, अशिंका आयूषी, रिया श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ गई थी। सभी बच्चो के प्राथमिक उपचार के बाद आराम मिलने पर घर भेज दिया गया।