सपा ने जारी की एक और उमीदवारो की सूची, जानिए कौन है शामिल

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस लिस्ट को अपलोड भी कर दिया है। नयी लिस्ट में सपा ने गोरखपुर शहर में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि सुभावती शुक्ला बीजेपी से छोड़कर सपा में शामिल हुई थीं। को टिकट दिया गया है। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी। वहीं बलिया से पूर्व मंत्री नारद राय को टिकट दिया है जो बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह चुनौती देंगे। दयाशंकर सिंह, मंत्री स्वाती सिंह के पति हैं जिनके लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट माँगने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने उन्हें उनके गृह जिले बलिया से टिकट दिया है। पडरौना से विक्रमा यादव को टिकट दिया गया है, पहले यहाँ से स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट दिये जाने की चर्चा थी। लेकिन आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद से मौर्या इस सीट से नहीं लड़ना चाहते थे।

यहाँ देखिये सपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

  • विश्वनाथगंज – सौरभ सिंह
  • रानीगंज – आरके वर्मा
  • फाफामऊ – अंसार अहमद
  • मेहनौन – नंदिता शुक्ला
  • तारबगंज – रामरतन चौबे
  • मनकापुर – रमेश चंद्र गौतम
  • गौरा – संजय कुमार
  • हरैया – त्रयंबक पाठक
  • मेंहदावल – जयराम पांडेय
  • खलीलाबाद – अब्दुल कलाम
  • नौतनवा – कौशल सिंह
  • सिसवा – सुशील टेरीवाल
  • पनियरा – कृष्णभान सिंह सैंथवार
  • गोरखपुर शहर – सुभावती शुक्ला
  • पडरौना – विक्रमा यादव
  • रूद्रपुर – प्रदीप यादव
  • सगड़ी – डॉ एचएन पटेल
  • मुबारकपुर – अखिलेश यादव
  • मोहम्दाबाद गोहना – बैजनाथ पासवान
  • बलिया नगर – नारद राय
  • मड़ियाहूं – सुषम पटेल
  • वाराणसी दक्षिणी – किशन दीक्षित
  • सेवापुरी – सुरेंद्र सिंह पटेल
  • छानवे – क्रीती कोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें