कांग्रेस पार्टी ने कटेहरी विधानसभा से निशात फतिमा को प्रत्याशी बनाया

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ता को सम्मान देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो. अनीश खान की पत्नी निशात फातिमा को 277 विधानसभा कटेहरी का प्रत्याशी बनाया। 277 कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से निशात फातिमा और प्रदेश सचिव मो. अनीस खां ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, प्रभारी प्रदीप कोरी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा उर्फ जितेन्द्र समेत समस्त कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाये जाने पर जिले के समस्त कांग्रेसजनों ने बधाई दी।मो. अनीश खान ने कहा नेतृत्व ने मेरी पत्नी को प्रत्याशी बनाकर कार्यकर्ताओं के सम्मान को बढ़ाया है। जिले के समस्त कांग्रेस जनों से अपील की है आप सभी कांग्रेसजन अपने आप को प्रत्याशी मानते हुए कांग्रेस पार्टी को जिताने का कार्य करें।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा उर्फ जितेन्द्र ने कहा जिले में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” के तहत जिले में 4 महिलाओं को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं को पार्टी ने सम्मानित किया है जबकि सत्ताधारी दल जिले में दो महिला विधायक होने के बावजूद उनको प्रत्याशी नही बनाया ये उनकी महिलाओं के प्रतिसोच को परिलक्षित करता है।

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यकों की हितैषी बनती है और जिले में एक भी प्रत्याशी अल्पसंख्यक वर्ग से नही है जबकि कांग्रेस पार्टी ने दो अल्पसंख्यक को प्रत्याशी बनाया है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा उर्फ जितेन्द्र, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र उर्फ बब्लू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. जियाउद्दीन अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी नंदकुमार गुप्ता उर्फ दद्दू, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित कुमार यादव उर्फ संजय, ने मो अनीश खान को माला पहनाकर स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट