निषाद समाज के चर्चित चेहरे ने छोड़ा भाजपा का साथ

अयोध्या – निषाद समाज के चर्चित चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले राम निहाल निषाद  भाजपा  छोड़ गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के समर्थन में उतरे जनसंपर्क अभियान में  बताते चलें राम निहाल निषाद 1998 में बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ कर एक लाख टीश हजार  मत प्राप्त कर अपनी ताकत का एहसास कराया,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे परंतु निषाद समाज के प्रति भाजपा की विरोधी नीतियों के चलते उन्होंने 3 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी व अपने सभी पदों से त्यागपत्र देकर गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के चुनाव प्रचार में क्षेत्र में उतर पड़े हैं ।फोन पर संपर्क करने पर राम निहाल निषाद ने बताया कि 8 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व पूर्व विधायक अभय सिंह की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं ।

राम निहाल निषाद ने बताया जिले की गोसाईगंज विधानसभा में निषाद समाज के लगभग 60,000 वोटर मौजूद हैं वहीं पर बीकापुर विधानसभा में लगभग 40,000 निषाद समाज के मतदाता मौजूद हैं उन्होंने यह भी बताया इस समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद न केवल जिले की पांचों विधानसभाओं में बल्कि संपूर्ण प्रदेश में निषाद समाज के मतों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगेअयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा जहां दो बाहुबलियों की जंग का मैदान बन चुकी है और चुनाव का ध्रुवीकरण ब्राह्मण बनाम अन्य जातियों के बीच ध्रुवीकृत हो चुका है और क्षेत्र में निषाद जाति के महत्वपूर्ण मतों की उपस्थिति की स्थिति में चुनावी समर में निश्चित ही राम निहाल निषाद का सपा में ज्वाइन होकर प्रचार प्रसार करना निषाद समाज के मतों को  समाजवादी पार्टी के पक्ष में करेगा जिससे चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलने के आसार नजर आने लगे हैं।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक