सपा के दो बसपा के एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

भास्कर ब्यूरो 
अम्बेडकरनगर ।
जनपद में आज विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।  जिसमे आलापुर विधानसभा क्षेत्र से दो तथा टाण्डा विधानसभा से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।  सोमवार को समाजवादी पार्टी से  पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने टाण्डा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही आलापुर विधानसभा से पूर्व सांसद त्रिभुनदत्त ने भी सपा प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल किया , तो वही बसपा से केशरा देवी गौतम ने भी आलापुर से अपना नामांकन दाखिल किया।   

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जाति के नाम पर धर्म के नाम पर जो बंटवारा किया जा रहा है उसे रोकना है,,किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिले,पढ़े लिखे लोगो को रोजगार मिले। इस सरकार से यदि निजात नही मिला तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जायेगा ।

वही त्रिभुनदत्त ने कहा कि 10 मार्च को ऐतिहासिक जीत आलापुर से होंगी और आलापुर का इतिहास रहा है कि आलापुर से जो पार्टी जीतती है उसकी ही सरकार बनती है।  मुझे पूरा भरोसा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वही बसपा प्रत्याशी केशरा देवी गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी सर्वजन हिताय के लिए कार्य करती है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें