पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन कर किया गया पूर्व मंत्री को याद, दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर आयोजित शोक सभा में मौजूद लोग।

बनाना है सुरेंद्र राकेश के सपनों का भगवानपुर: सुबोध

भास्कर समाचार सेवा

भगवानपुर। स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश की पुण्यतिथि पर उनके छोटे भाई बसपा प्रत्याशी की और से बीड़ी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वर्गीय काबीना मंत्री के समर्थकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शोक सभा में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय काबीना मंत्री के छोटे भाई विधानसभा 2022 चुनाव के बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि उनका सपना स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश के सपनों का भगवानपुर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय काबीना मंत्री भगवानपुर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा गंभीर रहते थे। वह प्रत्येक समाज को साथ लेकर अपने क्षेत्र का विकास करने में हमेशा तत्पर रहते थे। सुबोध राकेश ने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर क्षेत्र का विकास कराना उनकी भी पहली प्राथमिकता है। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जो सम्मान और प्यार क्षेत्र की जनता स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश से करती थी वही प्यार और आशीर्वाद आज उन्हें भी मिल रहा है। उन्होने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के सपनों को साकार करने के लिए उनके हाथों को मजबूत करें। सुबोध राकेश ने लोगों से कहा कि इस बार उन्हें जनता अपना आशीर्वाद देकर सेवक बनाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी माता सहती देवी, सुभाष राकेश, पवन त्यागी, उस्मान प्रधान, मुस्तफा, हाजी रिजवान, अनिल सैनी, कुलवीर सिंह, राव नौशाद, सुरेंद्र धीमान, अर्जुन मुखिया, राव नवाब, परवीन राणा, सुशील चौधरी, बृजपाल प्रधान, जॉनी केसरिया आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक