दिल्ली सीएम की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 14 फरवरी से फिर होगी शुरू

दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ माह बाद 14 फरवरी से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत पहली ट्रेन द्वारिकाधीश मंदिर के लिए रवाना होगी. बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के चलते पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर रोक लगा दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 14 फरवरी से फिर शुरू होने जा रही है. इसके तहत पहली ट्रेन द्वारकाधीश के लिए 14 फरवरी को रवाना की जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन 18 फरवरी को दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना की जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करा रही है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार पूरी, रामेश्वरम, शिर्डी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति, अयोध्या राम जन्मभूमि जैसे धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा वहन करती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक