
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ के प्रमोशन में काफ़ी बिज़ी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी बीच अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो रेट्रो वाइब्स देती दिख रही हैं। चलिए देखते हैं आलिया का नया लुक।
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फ़िल्म गंगूबाई काठियावाडी के प्रमोशन में काफ़ी बिज़ी दिख रही हैं। उनकी यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। जिसको लेकर वो काफ़ी ज़्यादा एक्साइटेड दिख रही हैं। इस फ़िल्म के साथ साथ आलिया भट्ट अपनी लुक और स्टाइल का भी प्रमोशन कर रही हैं। इस फ़िल्म में तो अलिया भट्ट काफ़ी शानदार लग रही है लेकिन प्रमोशन के दौरान भी वह काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रही हैं।
आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग उनके लुक पर फ़िदा हो रहे हैं। अलिया ने अपने लेटेस्ट लुक में काफ़ी शानदार दिख रही हैं। उनकी लेटेस्ट लुक की बात करें तो रेट्रो लुक में वह काफ़ी शानदार दिख रही हैं। रेट्रो लुक में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ‘आ रहा है गंगू सिनेमा में 25 फरवरी से’। इस फिल्म का इंतजार फैंस लम्बें समय से कर रहे हैं।
इस लुक में आलिया भट्ट काफ़ी ज़्यादा गॉर्जेस लग रही हैं। फ़ैन्स उनकी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं। फ़ैन्स को उनका यह अंदाज़ काफ़ी ज़्यादा शानदार लग रहा हैं। काफ़ी सारे फ़ैन्स आलिया भट्ट को कई साड़ी इमोजीस भी भेज रहे हैं।
आलिया भट्ट की लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में अपने बालों को खुला रखा है जिसमें उन्होंने लाल रंग का गुलाब लगाए हुए हैं। आलिया कैमरों को देखते हुए पोज भी दे रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ पिच कलर की लिपस्टिक में आलिया भट्ट काफ़ी ज़्यादा शानदार दिख रही है। उनके इस लुक को देखकर फ़ैन्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं