संभल के सराय तरीन पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि डर के नाम पर वोट देंगे तो आपको लूटा जाएगा। इसलिए डर कर वोट न करें। उन्होंने कहा कि संभल का विकास चाहते हो तो एआईएमआईए प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से जिताने का काम करें। असदुद्दीन ओवैसी ने संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी नवाब इकबाल महमूद पर हमला बोला।
असदुद्दीन ओवैसी ने सपा-बसपा को नागनाथ और सांपनाथ बताते हुए खुद को मदारी बताया। ओवैसी ने कहा कि जब आप वोट डालने निकलें तो याद रखना आपके घर के सामने एक तरफ सांपनाथ और दूसरी तरफ नागनाथ बैठे हैं। तब आपको मदारी को बुलाना होगा और वह मदारी आपके सामने खड़ा है। क्योंकि हम इनके जहर को जानते हैं और हम इनको नचायेंगे भी। हम बांसुरी से नहीं, बल्कि अपनी जुबान, अपने हौसले से नचाएंगे। बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा कुछ नहीं कर सकती हैं। इसलिए अब नागनाथ और सांपनाथ को हराने के लिए मदारी को जिताइए।
भाजपा संविधान का कर रही उल्लंघन
ओवैसी ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि वहां के लोग जो हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी। ओवैसी ने कहा, बीजेपी सरकार कर्नाटक में गैरजरूरी जुल्म कर रही है। संविधान के खिलाफ काम कर रही है। संविधान के आर्टिकल 15,19,21 का उल्लंघन हो रहा है। कर्नाटक में महिला और बच्चों को स्कूल और कॉलेज में जिस तरह हिजाब पहनने से रोका जा रहा है। मैं बीजेपी के इस फैसले का विरोध करता हूं।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक कानून पर कहा कि जब महिलाओं और बच्चियों को हिजाब पहनने की इजाजत आप की सरकार नहीं दे रही है। तो ट्रिपल तलाक का कानून क्यों बनाया है। ओवैसी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी बोलते हैं कि मुस्लिम महिलाएं मेरी बहन हैं। आज समझ आता है कि पीएम मोदी ने कानून इसलिए बनाया था कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा सके।