प्रतिभा, स्वाति और ज्योति बनीं निबंध प्रतियोगिता की विजेता

बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रंगोली, भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं।अमृत महोत्सव के ही अंतर्गत ‘भारतीय राष्ट्रवाद के समक्ष चुनौतियां और समाधान’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। छात्र छात्राओं को उक्त विषय पर पंद्रह सौ शब्दों में अपने विचार व्यक्त करने थे। बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।

अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा स्वाति सिंह को द्वितीय स्थान तथा बीएड द्वितीय वर्ष की ज्योति अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

बी.ए. प्रथम वर्ष के तन्मय गुप्ता और बी. ए. तृतीय वर्ष की पल्लवी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विजेता प्रतिभागियों को 10 फरवरी को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस. पी. सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक