
लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो ही गई है। मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।इसकी जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी।
अनुपम खेर ने लिखा-‘ ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हम कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।’ इसके साथ ही #राइट टू जस्टिस यानी न्याय का अधिकार भी इस्तेमाल किया गया है।
ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles is releasing in THEATRES on March 11. Bringing the story of #KashmiriPanditGenocide
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 8, 2022
Please support and bless us. 🙏 #KashmiriPanditGenocide pic.twitter.com/16c4am7Sff
सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म में अनुपम खेर के साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी हैं, जो फिल्म में ब्रह्मदत्त के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अनुपम खेर पुष्करनाथ के रोल में होंगे।फिल्म के अन्य किरदारों में पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर भी होंगे। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।