विंध्य कॉरिडोर और चतुर्दिक विकास एक झांकी, मिर्जापुर का व्यापक विकास अभी बाकी : पं० रत्नाकर मिश्र

 सुशासन और विकास कार्यों के दम पर जिले की सभी सीट जितेंगे: बृजभूषण सिंह

शास्त्री ब्रिज के समानांतर फोरलेन, जोपा गंगा नदी पर पुल, दो फ्लाई ओवर और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय बनेगा

जिलाध्यक्ष ने मिर्जापुर में हुए विकास कार्यों की थी जानकारी

 मिर्जापुर। नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने कहा कि विंध्यधाम में विंध्य कोडीडोर और मिर्जापुर मेडिकल कालेज सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास विकास कार्यों की एक झांकी है। अपने कार्यकाल में जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार से जुड़े क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य किये हैं। कराए गये विकास कार्यों का लेखा जोखा रखते हुए कहा कि विकास नहीं, बल्कि विकास की गंगा बहाने का काम किया है। फिर भी जनपद का पूर्ण एवं व्यापक विकास अभी बाकी है। इस बार जनता का पूरा समर्थन सहयोग मिल रहा है। नगर विधानसभा को माडल विधानसभा के रुप में विकसित करने का कार्य करेंगे और कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी।    

कहाकि शास्त्री ब्रिज के समानांतर फोरलेन, छोटा गंगा नदी पर पुल निर्माण, दो फ्लाई ओवर क्रमश: जंगीरोड से इमीरती रोड और जंगीरोड से नटवां के साथ ही जनपद में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना  का कार्य किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहाकि सुशासन और विकास कार्यों के दम पर जिले की सभी पांचों सीट जितेंगे और फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहे है।। जनपद में चतुर्दीक विकास के साथ ही आमजन को व्यापक रुप से योजनाओं का लाभ मिला है। जनपद में 86 हजार से अधिक आवास, आयुष्मान योजना के तहत दो लाख अस्सी हज़ार हजार लोगों का बना, 346316 किसानों को ₹5373828000 खाते में भेजा गया, सौभाग्य योजना के तहत 125000 विजली कनेक्शन दिये गये, विधवा वृद्धा पेंशन पांच सौ एक हजार किया गया। इसके अलावा उन्होंने सड़क, पुल, पीपा पुल, स्टेडियम, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में जनपद में हुए विकास कार्यों को विस्तार से रखा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी ग्यान प्रकाश दूबे आदि रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें