वॉल पेंटिंग बनाकर मतदाताओ को किया गया जागरूक

दीवारों पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल पेंटिंग बनाकर मतदाता जागरूकता फैलाई गई

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकर नगर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसील परिसर की दीवारों पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल पेंटिंग बनाकर मतदाता जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर,सरदार पटेल इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव,बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम,नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर और मोतीलाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालीपुर आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरी लगन के साथ दीवारों पर मतदाता जागरूकता को लेकर पेंटिंग बनाई। युवा शक्ति के तीन है काम शिक्षा,सेवा और मतदान तथा प्रत्येक मतदान केंद्रों में अबकी बार,नहीं होगी दिव्यांग बुजुर्गों की कतार और लोकतंत्र का यह आधार वोट न जाए कोई बेकार जैसे स्लोगन दीवारों पर बच्चों ने पूरी कलाकारी के साथ उकेरे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तहसील परिसर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की गई है।विद्यार्थियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नीलम यादव,अनुपमा सिंह, शत्रुघ्न पाल, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के उदय प्रकाश जायसवाल, बाबा बरूआ दास इंटर कॉलेज पलिया आश्रम के श्रीनाथ यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।आयुष,अनुभव,शुभम, दीपांजलि श्रुति शिल्पा मुस्कान प्रियांशी समेत विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों छात्र छात्राओं ने दीवारों पर मतदाता जागरूकता के लिए चित्रकारी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट