अधिवक्ता संघ चुनाव में झूम के बरसे वोट, 89.5 फीसदी ने किया मतदान

अध्यक्ष और महासचिव पद में कांटे की टक्कर

एक दर्जन बूथों अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

बांदा। मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष और महासचिव पद समेत कई पदों के लिए मतदान किया गया। मतदान में अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शाम तक करीब साढ़े 89 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की पूरी प्रक्रिया इल्डर्स कमेटी की देखरेख में कराया जा रहा है। मतदान के लिए दर्जनभर मतदान बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में एक सैकड़ा से अधिक मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष पद पर जहां राजेश दुबे गुड्‌डा, बृजमोहन सिंह और रामलखन राजपूत अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यहां तीनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का संघर्ष चलता रहा।  वहीं महासचिव पद पर राकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह गौतम, प्रदीप निगम लाला समेत पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे ही संयुक्त सचिव प्रशासन में हेमलता, दिनेश गुप्ता व लखनलाल वर्मा प्रत्याशी हैं। सुबह से ही अधिवक्ता संघ परिसर में गहमागहमी का माहौल है, अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में जुटे रहे। शाम 4 बजे तक मतदान के बाद शाम 6 बजे से मतों की गणना का काम हुआ। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक रुझान पर अपनी नजर बनाए हुए थे। सभी पदों पर देररात तक परिणाम आने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट