झूठ की राजनीति कर रहे हैं विपक्षी दल: पांडे
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के समर्थन में नवोदय नगर एवं विष्णु लोक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निराशा और हताशा के कारण विपक्षी दल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। एक और अरविंद केजरीवाल मुफ्त सुविधाएं देने तो दूसरी और राहुल गांधी भेल जैसे संयंत्रों को निजीकरण किए जाने का झूठ बोलकर वोट बटोरने की साजिश रच रहे हैं। भेल संस्थान हो या कोई भी सामरिक क्षेत्र किसी का भी निजीकरण करने कि कोई योजना भारत सरकार की नहीं है। भेल भारत के नवरत्नों में शामिल है। भारत सरकार ने कभी नहीं कहा कि भेल का निजीकरण हो रहा है। कांग्रेस के लोग सदन हो या सड़क झूठ की राजनीति करते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो वादा करते हैं उसको पूरे विश्वास के साथ पूरा भी करते हैं। भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, काशी विश्वनाथ का मंदिर परिसर बनकर तैयार हुआ है। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार किया गया। काम की वजह से देश की जनता पीएम मोदी को पसंद कर रही है और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है।
इससे विपक्ष बौखला गया है। उन्होने कहा कि जो लोग कभी राम को नहीं स्वीकारते थे, जो कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते थे, जो लोग मेक इन इंडिया को झूठ मानते हैं। ऐसे लोगों के साथ भारत कभी खड़ा नहीं हो सकता। अभी आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और कई लोकलुभावन झूठी घोषणाएं करेंगे। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान व नगरपालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने कहा कि जिस नवोदय क्षेत्र एवं विष्णु लोक में हम आपके बीच में खड़े हैं। कांग्रेस के लोग या अन्य दलों के लोग यह बताएं कि क्या उन्होने आज तक एक बल्ब भी लगाया है। इसका जवाब भी देना होगा। इस अवसर पर सिंह पाल सिंह सैनी, गरिमा सिंह, बृजेश शर्मा, विपिन चौहान, नागेंद्र राणा, विपिन शर्मा, कैलाश भंडारी, मनोज शुक्ला, मन्नू रावत, रीता चमोली, विमला धौंडियाल, रेनू सूरी, रजनी वर्मा, नीता शर्मा आदि मौजूद रहे।