उत्तराखंड में दिल्ली सीएम ने की पत्रकारों से वार्ता

पत्रकारों से वार्ता करते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

कांग्रेस-बीजेपी का नहीं है कोई विजन: आप

दिल्ली में किया उत्तराखंड में भी करेंगे: केजरीवाल 

हरिद्वार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने हरिद्वार दौरे के दौरान एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने अपील करते हुए  कहा कि जो कांग्रेस के वोटर और सपोर्टर हैं और जो बीजेपी के वोटर और सपोर्टर है मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आप जिस पार्टी में हैं उसी में रहे हम आपको अपनी पार्टियां छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने के लिए नहीं कह रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरी आपसे सिर्फ एक विनती है उत्तराखंड की खातिर एक बार आम आदमी पार्टी को वोट दें। उन्होने कहा कि 10 साल वोट देने के बाद भी अगर 5 साल आप कांग्रेस को वोट दोगे तो भी कोई लाभ नहीं होने वाला। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है जिसकी सोच नई है और चेहरे नए हैं नए मुख्यमंत्री चेहरा है और हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है। हमारे पास उत्तराखंड के विकास के लिए कई आइडिया हैं ,हम हर गांव की बात करते हैं जिसमें कांग्रेस बीजेपी दोनों का लाभ होगा। हर किसी कार्यकर्ता के परिवार को इलाज मिलेगा, शिक्षा मिलेगी।

हमारी गारंटी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के कार्यकर्ता भी शामिल है ,क्योंकि वह आम आदमी है। उन्होंने मोदी योगी के उन पर लगाए आरोपों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हम जिम्मेदार पद पर बैठे हैं और हमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए ,ना ही गाली गलौज करना चाहिए जनता ने हम को चुन कर भेजा है और हमें जनता के बारे में सोचना चाहिए। किसानों के सवाल पर उन्होने कहा कि हम किसानों के संगठनों के साथ बैठ कर बात करेंगे और हमारी सरकार अगर बनती है तो जब तक केंद्र सरकार एमएसपी नहीं देती हमारी राज्य सरकार किसानों को एमएसपी देने का काम करेगी उनको खाद की समस्या है वह भी उनको समय पर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें