राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने मंगलौर क्षेत्र में की जनसभा

जनसभा को संबोधित करते सचिन पायलट

उत्तराखंड में भाजपा ने सिर्फ चेहरे बदले: पायलट

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने विकास की बजाय मुख्यमंत्रियों के चेहरे बदलने का काम किया है।

टिकौला में मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में आयोजित सभा में सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन सरकार में छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए और लोगों की नौकरी चली गई। पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए। उत्तराखंड में विकास के बजाय भाजपा ने आपसी खींचतान में केवल चेहरे बदलने का ही काम किया। सरकार केवल चंद उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। आम जनता की उन्हें परवाह नहीं है। महंगाई से आम आदमी पूरी तरह त्रस्त हो चुका है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे। इस दौरान राजस्थान की विधायक कृष्णा पूनिया, प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, ऋषिपाल बालियान, श्रीगोपाल नारसन, राजेंद्र चौधरी, विपुल कुमार, राजदीप सिंह, कलीम अंसारी, अनवर सिंह आर्य, राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार, राजीव राठौर, ओम सिंह, कविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें