इस महिला आईएएस ने नौकरी छोड़ रखा राजनीति में कदम, थामा BJP का झंडा

नयी दिल्ली।  भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से हाल ही में स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) लेने वाली अपराजिता सारंगी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। बताया  जा रहा की सारंगी ने राजनीति के लिए IAS की नौकरी छोड़ दी है.

Image result for IAS quit job, Aprajita Sarangi joined BJP
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सुश्री सारंगी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता भी मौजूद थे। ओड़िशा कैडर की 1994 बैच की अधिकारी सुश्री सारंगी 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
ऐसी अटकलें हैं कि सुश्री सारंगी अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। उनके वीआरएस आवेदन को हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें