ओप्पो A3s में डुअल रियर कैमरा और 4230mAh की बैटरी है। इसमें 6.2 इंच का टॉप नॉच वाला HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है।ओप्पो ने इस साल जुलाई महीने में ओप्पो A3s नाम से स्मार्टफोन पेश किया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रूपए की कटौती देखने को मिली है। मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए प्राइस कट की जानकारी दी है। महेश टेलीकॉम द्वारा ट्वीट के मुताबिक ओप्पो A3s (3GB) को 11,990 रूपए में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो A3s के 3GB+32GB वेरिएंट को 12,990 रूपए में लॉन्च किया गया था। बता दें कि ये कीमत इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट के लिए है। कंपनी ओप्पो A3s के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत में पिछले महीने ही कटौती कर चुकी है, जिसके बाद से ओप्पो A3s (2GB) स्मार्टफोन 9990 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
#OppoA3s 3GB now available at Rs 11990/- pic.twitter.com/lGkFfED0RM
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) November 27, 2018
हालांकि अभी तक ओप्पो की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर ओप्पो A3s के 3GB रैम वेरिएंट को अभी भी 12,990 रूपए कीमत के साथ बेचा जा रहा है। उम्मीद है बहुत जल्द ही ये नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
ओप्पो A3s स्पेसिफिकेशंस
A3s में 6.2-इंच का HD प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1520 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।
कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ है जिसमें कि रियर साइड पर एक 13MP सेंसर अपर्चर f/2.2 के साथ और दूसरा 2MP सेंसर अपर्चर f/2.4 व LED फ्लैश के साथ है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ है जोकि AI ब्यूटी टेक्नॉलॉजी के साथ है।
इसके अलावा ओप्पो A3s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOs 5.1 पर आधारित है। इस डिवाइस में 4230mAh की बैटरी दी गई है। इसका कुल माप 156.2 x 75.6 x 8.2 मिमी और वजन 168 ग्राम है।