
नानपारा/बहराइच l नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर भोपतपुर गांव में स्थित एसआर सेवा अस्पताल में विजन आफ इंडिया संस्था द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुषों बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई एवं दवाएं दी गई कैंप में डॉक्टर नदीम, डॉक्टर रफत, डॉक्टर नरगिस जाफरी, डॉक्टर शकील ने मरीज देखें अस्पताल के डायरेक्टर बबलू रायनी ने बताया कि शिविर में 700 से अधिक मरीज देखे गए।