
दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए हों पर्याप्त इंतजाम: सुशील
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान सभागार श्रीनगर में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ निर्वाचन तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में आयुक्त ने समस्त निर्वाचन अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफल संपादन हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को पूरी सामाग्री के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें, जिससे पोलिंग पार्टियों को बूथ पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विधानसभा चुनाव हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जनपद के समस्त बूथों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बूथों में रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित अन्य की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान स्थल पर बैठने की उचित व्यवस्था करें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। पोलिंग पार्टी अपने सभी सामान को सुरक्षित तरीके से ले जाएं तथा मतदान समाप्ति के बाद आने की व्यवस्था सुरक्षित की जाए। किसी भी पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की सामग्री की जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर एएमएफ( न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं) के संबंध में भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहां से मतदान तथा पोलिंग पार्टियां पैदल रास्तों से गुजरती है, वहां पैदल रास्ते खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाएं। जिन रास्तों में झाड़ी तथा मरम्मत सुधार की जरूरत हो, उसे तत्काल ठीक करें।
इस अवसर पर एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, एमसीएमसी नोडल अधिकारी संजीव कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे।