मतदाता जागरूकता के लिए कार्मिक प्रशिक्षण स्थल पर ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण 

मिर्जापुर। अनवरत पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 2416 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विधान सभा चुनाव 2022 के पीठाशीन अधिकारी का प्रशिक्षण लेने जाने के दौरान प्रक्षिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के परिसर में स्नेक प्लांट या सिन्सवेरिया के पौध का रोपण डॉ. हरिगेन कुशवाहा, कुलदीप शुक्ल, रमेश कुमार सिंह, अख़लाक़ अहमद के साथ किया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा पौध लगाकर पर्यावरण को मजबूत किया जा सकता है, उसी प्रकार से ज्यादा से ज्यादा मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। 

आप सब से एक अपील है कि आप सब अधिक से अधिक मतदान करने के लिए यथा शक्ति यथा सम्भव प्रयास करने की कृपा करें। अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें