विजयी अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र

उपाध्यक्ष प्रियांगदा और संयुक्त सचिव हेमलता ने दिखाया नारी शक्ति का जलवा

अधिवक्ता संघ चुनाव में देर रात घोषित हुए परिणाम, विजेताओं ने मनाया जश्न

भास्कर न्यूज

बांदा। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार अध्यक्ष पद पर बृजमोहन सिंह और महामंत्री पद पर राकेश सिंह ने अपने निकटतम उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए बाजी मार ली। जबकि अधिवक्ता संघ के अन्य पदों में भी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। इल्डर्स कमेटी ने संघ भवन सभागार में विजयी अधिवक्ता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रियांगदा सिंह और संयुक्त सचिव प्रशासन पद में हेमलता ने भारी मतों से जीत दर्ज कर आधाी आबादी का जलवा दिखाया। दोनों महिला अधिवक्ताओं के हित में काम करने का भराेसा दिलाया।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ब्रजमोहन सिंह ने प्रतिद्वंदी राजेश दुबे को 80 वोट से मात दे दी। उन्हें 547 मत मिले। जबकि प्रतिद्वंदी राजेश कुमार दुबे को 467 वोट मिले। रामलखन राजपूत को 203 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद में राकेश कुमार सिंह विजयी रहे। उन्हें 494 वोट मिले। प्रतिद्वंदी प्रदीप निगम लाला 425 मत पाए। ओमप्रकाश सिंह को 119 मत, गोविंद प्रसाद त्रिपाठी को 112 मत, शिवविलाश सोनी को 59 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद चतुर्वेदी 509 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। दूसरे नंबर पर रहे रामप्रकाश यादव को 260, संतोष कुमार कटरा को 241, जयप्रकाश विश्वकर्मा को 156, सुरेश कुमार बबला को 89 मत मिले। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष में रमेश कुमार लखेरा 486 मत पाकर विजयी रहे। जबकि अजय सिंह मटौंध को 476 वोट मिले। इसी पद केशव प्रसाद यादव को 238 मत मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष में प्रियांगता को 523 मत मिले और जीत गईं। जबकि प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार पटेल को 287, विजय शंकर शुक्ला को 252, रुपेश पुरवार को 134 मत मिले। संयुक्त सचिव प्रशासन में हेमलता ने एक तरफा जीत दर्ज की। उन्हें 844 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर रहे दिनेश कुमार गुप्ता को 345 मत मिले। बुधवार को इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष यावर हुसैन और सदस्यों ने विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष ब्रजमोहन सिंह और महासचिव राकेश सिंह सहित अन्य सभी को प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक