बहन के यहां घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजरी गांव में मंगलवार शाम को घर के अंदर युवक का शव फंदे से लटका मिलने से खलबली मच गई। स्वजन समेत गांव के तमाम लोग मौके पर जुट गए। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी शंभू का 18 वर्षीय पुत्र मोनू घर से मुंबई के लिए निकला था। लेकिन अकबरपुर पहुंचने पर ट्रेन छूटने के कारण वापस घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने बताया कि वापस आते समय वह अपनी बड़ी बहन पूनम के यहां कजरी गांव चला गया।  यहां पर मंगलवार शाम को किसी बात से आहत होकर युवक घर के अंदर फंदे से लटक गया  युवक की बहन मां की बीमारी के चलते मालीपुर अपने मायके गई है। मृतक युवक के भांजे ने घटना की जानकारी मालीपुर परिजनों को दिया। आनन-फानन में परिजनों के साथ साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात बताई जा रही है। जिसके कारण किसी बात को लेकर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची सम्मनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सूबेदार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक