ठंड और घने कोहरे बीच मतदान के पर्व में मंत्री, सांसद और विधायक भी वोट डालना नहीं भूले। करहल से आगरा का सफर तय कर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल समेत, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश समेत सभी विधायकों एवं सांसदों खुद वोट डाला और अपने परिवार के लोगों से मतदान कराया। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने करहल से आगरा आए और उन्होंने अपने परिवार के साथ शाहगंज स्थित साकेत इंटर कॉलेज में मतदान किया। आगरा की हॉट सीट आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने शहजादी मंडी स्थित गोपी चंद शिवहरे सनातन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। छावनी सीट से प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने डिफेंस एस्टेट स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में मतदान किया। फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने अपने पैतृक गांव गढ़ी कालिया में परिवार के साथ मतदान किया। फतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने पनवारी स्थित रत्न समाज इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डाला। बाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने नौगांव स्थित पोलिंग सेंटर पर वोट डाला।
दक्षिण सीट पर धीमा मतदान
आगरा में घने कोहरे और ठंड के चलते मतदान धीमी गति से शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक आगरा एत्मादपुर सीट पर नौ प्रतिशत, छावनी सीट पर 7.5 प्रतिशत, दक्षिण सीट पर 4.5, फतेहपुरसीकरी सीट पर 5 प्रतिशत, खेरागढ़ में आठ प्रतिशत, फतेहाबाद में 8.7 प्रतिशत, बाह में 7.3 मतदान हो सका।