यूपी विधानसभा चुनाव 2022: फर्जी वोट डालने का मामला आया सामने, सपा भाजपा समर्थक भिड़े

फाइल फोटो

मेरठ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है। इसी बीच मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र के गांव भड़ौली में फर्जी वोट डालने को लेकर भाजपा और सपा समर्थक आमने—सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से झड़प हुई। आधा घंटे तक दोनों ओर से नोकझोंक होती रही। इसकी जानकारी आलाधिकारियों को लगी तो भारी पुलिस बल के साथ वे भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। वहीं किठौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक शाहिद मंजूर के मुख्य चुनाव एजेंट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि उनके मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। मतदाताओं को बूथ से बाहर भगाया जा रहा है।

उन्होंने इसकी शिकायत आयोग से दर्ज कराने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर सरधना विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान को लेकर गड़बड़ी की शिकायत गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने की है। आरोप है कि सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव लावड में पुलिस अधिकारियोंं द्वारा सैनी समाज की महिलाओं के घर पहुँचकर बदसलूकी की गईं और भाजपा के लिये मत डालने का दबाब बनाया जा रहा है। गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान का कहना है कि ऐसे लोगो के होते चुनाव निपष्क्ष होना असंभव है। उन्होंने उन्होंने डीएम व मेरठ पुलिस से की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें