औरैया : पुलिस ने जमीन के नीचे से शव बरामद कर तीन को किया गिरफ्तार

कमल वर्मा/एस.खान

औरैया कोतवाली बिधूना क्षेत्र के उदनकपुर गांव में बीती शुक्रवार की शाम एक बिपिन कुमार नाम के युवक की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने वांछितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शव बरामद होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। हिरासत में लिए गये अभियुक्तो ने पहले तो बिपिन की मौत पर बहाने बाजी की और अनजाने में मौत होने की  बात पुलिस को बताई।

परिजनों के मुताबिक

बीती शुक्रवार की शाम बिपिन कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी उदनकपुर कोतवाली बिधूना को गांव का ही विश्वनाथ प्रताप पुत्र महाराज सिंह निवासी उदनकपुर थाना बिधूना एक पार्टी में लेकर गया था। अगले दिन जब विपिन घर नही लौटा तो परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की और गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें महाराज सिंह  पुत्र दुर्जन लाल , विश्वनाथ प्रताप पुत्र महाराज सिंह, सुखबीर सिंह पुत्र महाराज सिंह  रणवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह  निवासी उदनकपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को नामजद किया गया था। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जिसमें पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी।

27 नवम्बर को प्रातः मुखबिर से सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त अछल्दा रोड की तरफ देखे गए तभी पुलिस टीम ने गुरुखुन्दा बंबा के पास  अछल्दा रोड पर नामजद अभियुक्तों महाराज सिंह, विश्वनाथ प्रताप व सुखबीर सिंह को हिरासत में ले लिया और मनोवैज्ञानिक तरीके से उनसे पूछताछ की जिसमें उन्होंने पहले तो बहाने बाजी कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि विपिन कुमार ट्रैक्टर से जुताई करने गया था

तभी रोटावेटर में फस कर उसकी मौत हो गई डर की वजह से उसके शव को खेत में दफना दिया लेकिन पुलिस को बात हजम नहीं हुई और पूछताछ का दूसरा तरीका अपनाया। पुलिस के सामने अभियुक्तों ने विपिन की हत्याकर खेत में शव दफनाए जाने की बात बताई। सीओ बिधूना भास्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ में विपिन की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है।

हत्या का असल कारण फरार चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा लगातार जिले में वांछित व फरार एवं जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट