बहराइच सदर सीट के सपा प्रत्याशी के समर्थन मे उतरे दो वार्डो के सभासद

डोर टू डोर वोट मांग रहे सपा नेता

बहराइच। बहराइच सदर विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व मन्त्री यासर शाह की जीत सुनिशचित बनाए जाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में पार्टी जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट व सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चलाय जा रहे डोर टू डोर मतदाताओं व गणमान्य लोगों से जन सम्पर्क के दौरान शहर के वार्ड नाज़िर पुरा व अकबरपुरा से लगातार चौथी बार निर्वाचित सभासद शकील मिर्जा और अफसर हुसैन ने प्रदेश में  मजबूत सरकार के गठन के लिये सपा प्रत्याशी यासर शाह को अपना समर्थन देने की घोषणा की l शहर के मोहल्ला नाज़िर पुरा निवासी शहजादे ठेकेदार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव व जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नन्देश्वर यादव के समक्ष नाज़िर पुरा वार्ड सभासद मिर्ज़ा शकील बेग व अकबर पुरा वार्ड सभासद अफसर हुसैन ने अपने तमाम समर्थकों संग सपा प्रत्याशी यासर शाह को अपना पूर्ण समर्थन देते हुवे वार्ड के लोगों से सपा को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर सभासदों ने कहा कि प्रदेश के विकास, खुशहाली और आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करने के लिये अखिलेश यादव का सत्ता में आना जरूरी है इसी में किसानों युवाओं, व्यापारियों और बेरोजगार युवकों की भलाई है समाज़ के हर वर्ग विशेष कर विधवा और बुजुर्ग महिलाओं को अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें बंधी हैं क्योंकि उन्होंने अपने शासनकाल में जो भी वादे किये उसे पूरे किये। मतदाताओं से जन सम्पर्क के दौरान सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान के साथ सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सभासद मो0 सुऐब खान, प्रधान नौशाद अहमद, हाफिज नूरी,शिवम पाण्डेय, राजू खान, पप्पू खान ,सुहैल अहमद, आफताब आलम, एजाज़ अली, टीपू खान, हलीम, आमिर, फैज़ अर्जुन गुप्ता समेत अन्य सपा नेताओं ने घर घर जाकर मतदाताओं से सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुवे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्ववारा सरकार के गठन होने पर प्रदेश के विकास , गरीबों शोषितों, किसानों और बे रोजगार शिक्षित युवाओं की भलाई के लिये की गई घोषणाओं से उन्हें परिचित कराया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक