कर्नाटक से दिल्ली पंहुचा हिज़ाब विवाद, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

कर्नाटक के हिजाब विवाद की गूंज अब देशभर में सुनाई देने लगी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कपड़ों को लेकर महिलाओं की पसंद का समर्थन किया जबकि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पोशाक मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दिए जाने की आलोचना की. हिजाब विवाद कर्नाटक से निकलकर राजधानी दिल्ली में पहुंच गया है. हिजाब विवाद को लेकर आज दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित कर्नाटक भवन के बाहर AISA के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों को दिल्ली पुलिस की तरफ से विरासत में लिया गया है. कई छात्र-छात्राओं के हाथों में तख्ती लेकर शिक्षण संस्थानों में हिजाब न पहनने देने पर अपना विरोध जताया.

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन AISA ने हिजाब से जुड़े सवाल पर कहा कि लड़कियों के हिजाब पहनने से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. क्या हिजाब पहनने से किसी को कुछ तकलीफ हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर समानता की बात है तो क्या स्कर्ट पहनने से लैंगिक समानता आती है ?

अगर ऐसा है तो लड़कों और लड़कियों को स्कर्ट पहना कर बैठा देना चाहिए. प्रदर्शनकारियों को डीटीसी की बस में भरकर ले जाया गया. खिड़कियों से बाहर निकलकर ईटीवी भारत से बात करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देश की सरकार निकम्मी है और इतना ही नहीं छात्रों, गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है और इस समय यूपी में सहित पांच राज्यों में चुनाव है. यह सब बीजेपी का चुनावी हथकंडा है और देश में एक ऐसा माहौल क्रिएट किया जा रहा है, जिससे बीजेपी को फायदा हो हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाया जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक