
बहराइच l समाजवादी पार्टी की ओर से प्रधान डाकघर के निकट नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें सपा को मतदान करने की अपील की है l इस मौके पर बोलते हुए नानपारा 283 विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी ने सर्व समाज के लिए कार्य किया है पिछली सरकार में बहुत सारे विकास कार्य हुए और इस बार भी अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले नानपारा को जिला बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उनको पूरा किया जाएगा l
नागरिकों ने इमामगंज चौक से बाईपास तक जर्जर सड़क को बनवाए जाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि यह कार्य उनकी प्राथमिकता में है पूर्व विधायक ने कहा कि वह सदैव शोषित पीड़ित लोगों की समस्याओं के लिए लड़े और आगे भी आपका काम करेंगे आपकी समस्याओं को सुलझाना है l आपके सुख दुख में सदैव साथ रहेंगे । इस मौके पर आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू , पूर्व चेयरमैन नसीब उननिशा, डॉक्टर तनवीर आलम खान, हाजी कलारे खान, शहीद बांके, मुस्लिम इदरीसी , शैलेंद्र गुप्ता, निषाद खान गुड्डू अयोध्या सोनी आदि ने सभा को संबोधित किया और सभी से सपा को जिताने की अपील की ।