
चुनाव अभियान में जुटे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी
भास्कर न्यूज
बांदा। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर दस्तक देनी शुरू कर दी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जाकर वोटर को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक और उनके समर्थक विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं। वहीं तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याश्ी भाजपा सरकार की खामियां गिना कर मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कवायदें कर रहे हैं।
जनपद की चारों विधान सभाओं में चैथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा। मतदान समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंक दी है। बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक प्रकाश द्विवेदी ने समर्थकों के साथ बंडे, फदालीपुरवा, पौंडरा, दुबरी, अनथुवा, गुमाई, तेंदुही और रहूसत समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। वर्तमान विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाकर पांच साल की अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष जगराम सिंह चैहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, रंजीत सिंह, राजर्षि शुक्ला, राम ललन द्विवेदी समेत तमाम समर्थक शामिल रहे।

उधर, तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित ने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों करबई, हथौरा, दोहा, छनेहरा लालपुर समेत एक दर्जन गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं के बीच पहुंचकर वोट मांगे। साथ ही कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की जानकारी दी। प्रदेश की भाजपा सरकारों की नाकामियां बताते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर ताज मुमताज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, सैय्यद अल्तमश हुसैन, इरफान खां, सद्दाम खां, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित आदि शामिल रहे।