
मोदी सरकार बना रही है दो हिंदुस्तान: राहुल
भास्कर समाचार सेवा
मंगलौर। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल उनकी नहीं सुनता। राहुल ने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता इसलिए वो किसी की नहीं सुनते। उन पर कितना भी दबाव डाला जाए, वो पीछे नहीं हटते। उन्होने कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। राहुल ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया वही क्षेत्रवासियों से कांग्रेस की नीति नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कीस
इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी बोलते हैं 70 साल में कुछ नही हुआ। ये सड़कें जादू से बनी क्या। कौन सी दुनिया में रहते हैं मोदी। कोरोना आया लाइट जलवाई, ताली बजवाई। राहुल बोले चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार देंगे। प्रदेश में 500 का गैस सिलिंडर मिलेगा। न्याय योजना लाए हैं। पांच लाख परिवारों को हमारी पार्टी 40 हजार की धनराशि देगी। अब सरकार बोलती है कि ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेला । राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए देश मे जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई है। नरेन्द्र मोदी उस पर नहीं बोलते।
उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी में चोरों की लाइन लगी हुई है। पहले उन्होने एक को बदला उसको चोरी करने दी फिर दूसरे को बुलाया उसे बोला तुम चोरी करो और अब तीसरे को चोरी करने में लगाया है। पहाड़ की गरीब जनता, किसानों, छोटे व्यापारियों और युवाओं की रोजगार दिलवाने वाली सरकार चाहिए। सभा के अंत में उन्होने पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो विधानसभा क्षेत्र अत्याधिक विकास होगा। इस मौके पर झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र जाती, ऋषि पाल बालियान, विनीत आर्य, अली हैदर जैदी, नवाज काजमी, चौधरी राजेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, शहजाद आदि मौजूद रहे।